गरियाबंद। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ित क्षतिपूर्ति प्रकरणों में पीड़ितो या उनके परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किये जाने उपरांत कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने पांच प्रकरणों में सहायता राशि जारी की है। उन्होंने पीड़ित क्षतिपूर्ति अंतर्गत 9 लाख 75 हजार रूपये की राशि जारी की है। इससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी। कलेक्टर द्वारा जारी की गई राशि अंतर्गत 5 प्रकरणों में क्रमशः दो लाख पचास हजार रुपये, तीन लाख रुपये, पचीस हजार रुपये, तीन लाख रुपये तथा एक लाख रुपये की सहायता राशि शामिल है। संबंधितों को आरटीजीएस के माध्यम से उनके बैंक खातों में राशि का भुगतान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किये जाने के उपरांत कलेक्टर ने तत्परता के साथ सहायता राशि प्रदान करने के लिए कार्यवाही की। इसके फलस्वरूप संबंधित पीड़ितों एवं उसके परिजनों के लिए आर्थिक सहायता राशि जारी की गई है।