जामगांव-आर। स्वामी आत्मानंद विद्यालय जामगांव (आर )के बच्चो ने अपनी काबिलियत को फिर से एक बार साबित करके दिखाया। जवाहर उत्कर्ष योजना के अंतर्गत 2023-24 की परीक्षा जो आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर द्वारा आयोजित की जाती हैं। जिसमें विद्यालय के छात्रा काव्या कोठारी पिता लक्ष्मण कोठारी, प्राची मंडावी पिता देवनाथ मंडावी उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किए । इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय परीक्षा होती है जिसमें उतीर्ण होने वाले बच्चों को राज्य स्तरीय आवासीय उत्कृष्ट विद्यालय में उत्कृष्ट भविष्य निर्माण करने का सुनहारा अवसर मिलता हैं।। इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश केला, विधायक प्रतिनिधि रूपेंद्र शुक्ला, विद्यालय के प्राचार्य राजेश पिल्लई, प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा ,प्रधानपाठक खैरुन निशा खान सहित सभी शिक्षकों ने बच्चो को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।