ग्राम सेलूद में 24 कुण्डीय यज्ञ होगा आयोजन, हजारों की संख्या में जुटेंगे धर्मप्रेमी – अशोक सिंह

ग्राम सेलूद में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा महापुराण कथा विराट महिला सम्मेलन 2 से 5 जनवरी 2025

सेलूद / ग्राम सेलूद में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा महापुराण कथा विराट महिला सम्मेलन 2 से 5 जनवरी 2025 के प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत एवं परम पूज्य गुरुदेव वंदनीया माता जी के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर भव्य भागीदारी संकल्प दीप महायज्ञ ग्राम सेलुद कर्मा मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें ग्राम के प्रबुद्ध वर्ग ग्राम सरपंच, ग्राम वासियों भाइयों बहनों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी संकल्प दीप महायज्ञ में शामिल हुए

l इस दिव्य कार्यक्रम में विशेष रूप से पंडित राजन शर्मा अभी उदय संस्थान अछोटी एवं ग्राम सरपंच श्रीमती खेमिन साहू, पूर्व सरपंच खेमलाल साहू, बीपी शर्मा, नायक गुरुजी, ठाकुर अजय सिंह, दाऊ महेंद्र बंछोर, श्रीमती सीता, श्रीमती लीला सिंह, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती सुभद्रा साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती मधु यादव, श्रीमती शिवराजी, श्रीवास श्रीमति विमला साहू, श्रीमति मंजू साहू, श्रीमति, देवला, श्रीमती दामिनी धनकर श्रीमती दामिनी वर्मा, श्रीमति ललिता साहू, श्रीमति दीपिका, श्रीमति तुलेश्वरी आदि बहनों एवं गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी की प्रमुख ट्रस्टी श्री लाजेश कुमार वर्मा,अरुण वर्मा जगन्नाथ देवांगन सहायक प्रबंध ट्रस्टी, कौशल कुमार आडिल कोसा अध्यक्ष,अशोक सिंह समन्वय सियाराम चंद्राकर व्यवस्थापक, गया राम साहू जी ट्रस्टी पवन कुमार ओमप्रकाश वर्दे, भूपत साहू,गबरू राम यादव नंदू राम साहू मुरलीधर अंगारे सरजू राम साहू, भीकम साहू धनेश्वर साहू,घनश्याम पटेल, टेमन वर्मा, कृष्णा साहू, दीना चंद्राकर नंद कुमार तिवारी, टी पी शर्मा भाइयों बहनों ने संकल्प लेकर महायज्ञ को ऐतिहासिक बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया l संकल्प दीप महायज्ञ श्री चंद्रजी श्री नेतराम जी, सरजू राम साहू, ओमप्रकाश,भूपत साहू भीखम साहू की टोली ने संपन्न किया संचालन अशोक सिंह समन्वय एवं आभार सरपंच सेलूद श्रीमती खेमिन खेमलाल साहू ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *