देवरीबंगला / शुक्रवार को विधायक ने ग्राम भीमकन्हार मे एक करोड़ 50 लख रुपए से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। विधायक कुंवर सिंह निषाद में खाद गोदाम एवं कुटीर भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को आर्थिक मजबूती देने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है। कांग्रेस ने कभी झूठ और धर्म का सहारा नहीं लिया। देश के हित में हमेशा कार्य किया है। महिलाओं की सशक्तिकरण का कार्य किया है। आज महिलाएं घर से निकाल कर प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही है। जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में किसान, महिलाएं, युवा सभी वर्ग परेशान है। आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदो राम दिल्लीबर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर जनपद सदस्य खगेश ठाकुर, फिरंताराम उईके, सरपंच पोषण साहू, भूपेश नायक,भिखारीराम मालिया, उपसरपंच फकीरचंद बाफना,इंदरमन देशमुख,भरत नायक, कृष्ण जांगड़े चल उपस्थित थे।इन कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन :- विधायक ने प्राथमिक शाला भवन निर्माण 10.50 लाख, सी सी रोड निर्माण 30 लाख, आरसीसी नाली निर्माण 16 लाख, खाद गोदाम निर्माण 26 लाख, कुटीर भवन निर्माण 13 लाख, चऊरा निर्माण 12 लाख, टीन शेड निर्माण चार लाख, शिवम कला मंच निर्माण 1.50 लाख, शौचालय निर्माण 0.85 लाख, व्यायाम शाला निर्माण 5 लाख, देवगुड़ी निर्माण 2.50 लाख, सोलर स्ट्रीट लाइट 29 लाख, सार्वजनिक शौचालय निर्माण 4.50 लाख, हाई मास्क लाइट, आदिवासी भवन में किचन निर्माण, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में वाटर कूलर का लोकार्पण किया। विधायक ने आदिवासी भवन में पाइप लाइन विस्तार तथा कचरा कलेक्शन शेड निर्माण का भूमि पूजन किया।