- नए नवोदित कलाकारों को दिया गया प्रशिक्षण,,नए कलेवर में तैयार है छेरछेरा
पाटन। छत्तीसगढ़ लोक कला मंच छेरछेरा का तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन 17 सितंबर को हुआ। समापन के मुख्य अतिथि जिला भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा तथा पार्षद एवम नेता प्रतिपक्ष निक्की भाले के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जितेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के आधुनिक युग में लोक कला मंच छेरछेरा छत्तीसगढ़ के संस्कृती को बचाये रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और वह इसमें सफल भी हुए है। पिछले 25 सालों से लोक कला मंच छेरछेरा छत्तीसगढ़ के तीज त्योहार को मंच के माध्यम से बेहतर प्रस्तुति प्रदान करते है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं को जन जन पहुंचाने में मदद प्रयास करते हैं तथा मनोरंजन में भी इनका बड़ा योगदान है। श्री वर्मा ने कहा कि इस समय जब टीवी और इलेक्ट्रॉनिक युग के जमाना है तब छेरछेरा धरोहर के रूप में कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कला मंच छेरछेरा के संचालक ने बताया कि कार्यशाला में नए कलाकारों को प्रशिक्षित किया गया। पिछले 25 वर्षो से चली आ रही सांस्कृतिक मंच को आगामी नव दुर्गा पर्व के लिए सुसज्जित किया गया है। इस मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ी त्योहार ,राष्ट्रीय पर्व तथा नाटक के माध्यम से कुरूतियो के खिलाफ प्रहसन प्रस्तुत किया जाता है। मंच संचालन हेमंत वर्मा ने किया संस्था का प्रतिवेदन संचालक टिकेंद्र नाथ वर्मा ने पढ़ा आभार खिलावन चोपडिया माना।
लोक कला मंच छेरछेरा के वाद्य कलाकारों में तबला मनोज डहरिया, हारमोनियम में चोवा राम ठाकुर, बांसुरी में महेशू यादव, आर्गन में दुर्गेश साहू, बैंजो में दुर्गेश साहू, पीतम नाल में पीतांबर तारक,गायक के रूप में चोवा राम ठाकुर, कृष्ण उइके ,रमेश रावते ,तथा गायिका के रूप में सत्या निषाद ,रानू निषाद इसके अलावा रचनाकार में रामेश्वर निर्मलकर और कला मंच के संचालक टिकेंद्र नाथ वर्मा नृत्य एवं हास्य कलाकार के रूप में मंच का शोभा बढ़ाने वाले घनश्याम कॉमडे ,रामेश्वर साहू, यशवंत वर्मा, यशवंत साहू ,शिव सेन, विक्की निर्मल ,मनोहर साहू टेमन निषाद ,तुलेश्वर निषाद ,शोभा रानी यादव, सोनिया यादव, वीणा उईके,नीति रावते,एकता साहु, यूनीता साहू इस मंच की शोभा बढ़ा रहे हैं।