पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चुनाव में 12 विजयी प्रत्याशियो को 19 सितम्बर को मतपत्र लेखा और प्रमाण पत्र का वितरण होगा

विजयी प्रत्यासीओ को वि वि के इतिहास में पहली बार मतपत्र लेखा और पूर्व की भाँति विजयी प्रत्याशियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा

रायपुर,,रविशंकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन होने के पश्चात विजयी प्रत्याशियों को मत पत्र लेखा एवम प्रमाण पत्र 19 सितंबर को प्रदान किया जावेगा कर्मचारी संघ चुनाव11 सितम्बर 2024 सी वी रमन हॉल मे सम्पन हुआ था कर्मचारी संघ के उक्त चुनाव मे 260 मतदाताओ में से 254 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया

*अध्यक्ष पद पर डॉ दिलीप घृतलहरे विजयी हुए* *उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग में विवेक शर्मा विजयी हुए* *

उपाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग ललित देवांगन विजयी हुए*

*कोषाध्यक्ष में पुष्कर दीवान विजयी हुए*

*सचिव पद पर संदीप खर्गवंशी दूसरी बार विजयी हुए*

*उप सचिव तृतीय वर्ग संतोष कुमार डहरे विजयी हुए* *उप सचिव चतुर्थ वर्ग विजय कुमार ध्रुव विजयी हुए* *

कार्य कार्यकारिणी पद पर कुल पांच पदों का चयन किया गया जिसमें राम बिशाल ठाकुरऔर श्रीमती यामिनी टंडन, दीपक नेताम , प्रियंका ध्रुव , राजीव कुजूर विजयी हुए*

चुनाव अधिकारी श्रवण सिंह ठाकुर और प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि 12 पदो के लिए कुल 28 प्रत्याशी ने भाग लिया जिसमे मतदान के लिए कर्मचारियो ने मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया श्री ठाकुर एवम श्री मिश्र ने कहा कि वि वि के इतिहास में पहली बार मतपत्र लेखा और पूर्व की भाँति विजयी प्रत्याशियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा*

चुनाव अधिकारीगण ने विजयी प्रत्याशियो को बधाई दिया मतदान केंद्र में लगे सहयोगी कर्मचारीगण गणेश राम बनर्जी, बाबा सिंह नायक, संतोष भगत अविरल धनगर, हेमन्त यदु, दीपक यदु, सुरेश सोनकर, सुनील सोनकर, भरत लाल वर्मा,विजय यादव, बंशीघर झा आदि के साथ साथ रमन हॉल डॉ कल्लोल घोस, कुलपति और कुलसचिव के साथ साथ इंजी, सेक्शन को धन्यवाद देते हुए उपस्थित प्रत्यासीओ और मतदाताओं ने शांति बनाये रखते हुए मतदान निर्विघ्न सम्पन होने के लिए मतदान अधिकारियो ने धन्यवाद देते हुए सबका आभार ब्यक्त किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *