पाटन। अनुविभागिय पत्रकार संघ पाटन के तीन वर्षीय कार्यकाल पुरा होने के पश्चात रविवार को रानीतराई विश्राम गृह में अनुविभागिय पत्रकार संघ पाटन की बैठक आयोजित किया गया। जिसमे त्रिवार्षिक चुनाव किया गया। बैठक उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुविभागिय पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष पद पर किशन हिरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धनराज साहू, सचिव टिकेंद्र वर्मा एवं कोषाध्यक्ष पुर्णेन्द्र सिन्हा को चुना गया । इस अवसर पर अनुविभागिय पत्रकार संघ के निर्वतमान अध्यक्ष संदीप मिश्रा, आसकरण जैन, गंगादीन साहू, भेदप्रकाश वर्मा, मनीष चंद्राकर,दिलेश्वर वर्मा, खुबीराम साहू, बलराम वर्मा, द्वारिका साहू दिलिप कूर्रे,,विवेक नारंग उपस्थित थे ।