बिलासपुर। रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर द्वारा गतिशीलता का उपहार निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण शिविर 26.09.2024 से 30.09.2024 तक गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केंद्र, सीपत रोड, कोनी बाईपास, मोपका बिलासपुर (छ.ग.) में आयोजित की गई है।
पंजीकृत लाभार्थी को आवश्यक सूचना मोबाईल पर दी जाएगी पंजीकृत लाभार्थी को स्व-खर्च से आना होगा। शिविर में नाप सिर्फ 26 सितम्बर को ही होगा और 29-30 को फिटिंग और ट्रेनिंग होगी।
शिविर के पथ प्रदर्शक : जैन सोशल ग्रुप नवानगर, जामनगर एवं पी. आर. वाधर आर्टिफिशियत लिंब सेंटर, भावनगर (A unit of K L Institute for the Deaf)
घुटने के निचे से, या घुटने के ऊपर से जिसका पैर कटा हो ऐसे लोगो को, पेटेंटेड डिजाईन वाता ‘प्रभा-फुट’ कृत्रिम पैर निःशुल्क दिया जाएगा प्रभा-फुट लगाने के पश्चात लाभार्थी .. वैशाखी एवं सहारे के बगैर चल सकेंगे,पालथी मार कर जमीन पर बैठ सकेंगे,आसानी से सीड़ियाँ चढ़ सकेंगे, सायकल चला सकेंगे
अग्रिम पंजीयन के लिए आवश्यक….
- कटे हुए पैर और चेहरा दिखे ऐसा स्पष्ट फोटो
- आधार कार्ड – दोनों तरफ का फोटो
- मोबाईल नंबर
निम्न लिखित किसी एक को व्हाट्सएप से भेजे: डी.पी. गुप्ता 9425535202, मदन मोहन अग्रवाल 9425536246,राजेंद्र अग्रवाल ‘राजू’ 9752282222