किकिरमेटा में आरएचओ एवं मितानिनों द्वारा किया जा रहा है घर-घर सर्वे

पाटन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के निर्देशन में आज 14 सितम्बर को बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन नोडल अधिकारी दुर्ग डॉ. सीबीएस बंजारे डीएमओ, एसडीएम एवं, सीईओ पाटन, बीएमओ पाटन, एम ओ रानीतराई, देवानन्द बंजारे बीईटीओ/आईसी मीडिया दुर्ग द्वारा विकास खण्ड पाटन के ग्राम किकिरमेटा का आकस्मिक दौरा किया गया। ग्राम में विगत दिनों से उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है दिनाँक 13/09/2024 को 17 मरीज मिले जिसमें 5 मरिजों को अन्यत्र रिफर किया गया है। आज दिनांक 14/09/2024 कुल 25 मरीज नये मिले है, जिसमें 02 मरिजों को रिफर किया गया है। घर-घर सर्वे कार्य आर एच ओ एवं मितानिन के द्वारा किया जा रहा है। गम्भीर प्रकार के मरीज के घर जिले एवं पाटन से आये अधिकारी के द्वारा विजिट किया गया।
क्लोरीनेशन एवं दवाई ,ओआरएस का वितरण किया जा रहा है, ग्राम सरपंच, स्वास्थ्य एवं स्वक्षता समिति के सदस्यों को स्वक्षता रखने एवं पेयजल व्यवस्था को देखने के निर्दोश दिये गये। कोटवार से मुनादी करवाने कि बासी भोजन, गंदा पानी, भाजी, मास मछली, सड़े हुए फल ईत्यादि खाने से मना करना। खाने के पहले- सौंच के बाद साबुन पानी से हाथ धोने एवं पानी छानकर, उबाल कर पीने की सलाह दी गई। बीएमओ को दवाई की पर्याप्त भंडारण करके रखने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *