पाटन। समीपस्थ ग्राम मर्रा के पंचायत भवन में क्रेडा विभाग द्वारा लगाए गए ग्रामीण सोलर लाइट के 48 नग बैटरी को रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी का प्रयास किया गया है। मामले का जानकारी तब हुआ जब सरपंच , सचिव व स्टाफ सुबह पंचायत ऑफिस पहुचे। देखा गया कि गांव में लगे सोलर लाइट का कंट्रोल रूम का दरवाजा खुला हुआ है
अंदर जा कर देखे तो 48 नग बैटरी में लगे वायर के सारे कनेक्शन काट कर फेंक दिए गए थे उसके बाद बैटरी को निकालने नट बोल्ट को भी खोलने का प्रयास किया गया है जिसमे असफल होने के बाद अज्ञात व्यक्ति उसी स्थिति में छोड़कर चले गए है। घटना की लिखित शिकायत सरपंच पालेश्वर ठाकुर व सचिव ढाल सिंह साहू ने थाना उतई में दिया है ।