* रायपुर, महादेव घाट रायपुरा बेटी बचाओ मंच के महिला पदाधिकारियो ने महादेव घाट के हनुमान उद्यान में तीजा से लौट कर तीज मिलन आयोजित किया। प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा के मुख्य अतिथि में आयोजन संपन्न हुआ। पदाधिकारियो ने अपने-अपने घरों से ठेठरी, खुरमी, खाजा, पीडिया, चौसेला, फरा, अनरसा लेकर पहुंची और सब के साथ लुफ्त उठाया । नृत्य व गायन के साथ तीजा का भरपूर आनंद लिया। तीजा के दौरान महिलाओं ने मायका में माता-पिता, भाई-बहन , के साथ बचपन की यादें, सहपाठियों व सहेलियों के साथ बीते हुए पलोको एक दूसरे को शेयर किये । इस दौरान सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता प्रथम गीता विश्वकर्मा, द्वितीय कविता शर्मा घोषित हुए। तीज क्वीन विजेता शिखा शर्मा, उपविजेता सुधा शर्मा । व्यंजन में प्रथम रत्ना शर्मा , द्वितीय वीणा तिवारी , रेस में प्रथम सरस्वती साहू , द्वितीय नीतू शर्मा, तृतीय सरिता शर्मा रहे। इस दौरान प्रमिला कोपुलवार तथा सूर्यकांता सोनी को श्रेष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान मिला। अंत में प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने पुरस्कार वितरण किया।