पाण्डुका चारों धाम चौक में रात के अंधेरे में चल रहा रेत चोरी का खेल एक ही परिवार के सदस्य इस खेल के खिलाड़ी

खबर हेमंत तिवारी


राजिम( पाण्डुका)/गरियाबंद जिले के विभिन्न रेत खदानों में एक बार फिर रेत चोरी की खेल सामने आने लगी है तो इस बार रेत चोरों ने ट्रैक्टरों के माध्यम से दिन भर रेत की ढुलाई करवाते हैं और अपने निजी जगह या फिर कुछ जगह मालिकों से कुछ किराया देकर वहां डंप करवाते हैं और 9 बजे रात के बाद अपने दर्जनों हाईवा गाड़ियों से चोरी कर राजधानी में लगभग 25 से 30 हजार में बेच रहे हैं पिछले एक माह से पांडुका चारों धाम चौक में रेत चोरी का खेल रात को चल रहा है जिसमें अंचल के एक परिवार के सारे सदस्य इस चोरी में लगे हुए हैं । यह परिवार अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से दिन भर सड़कड़ा ,कुटेना से रेट घाट से ट्रैक्टर ट्रैक्टर लाकर डंप करवाते हैं । उसके बाद उसे रात में ऊंची कीमत में बेच देते हैं बताया जाता है कि इस चोरी के मामले में महासमुंद का एक बड़ा रेत चोर का भी हाथ है जो कोई अगर इससे बात करता है तो सीधे यह सीएम हाउस का रौब दिखता है और इस प्रकार पाण्डुका अंचल के कई गांव में साय साय हो रही रेत की चोरी से सरकार के दामन में बट्टा तो लग ही रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ रोज पहले सड़कड़ा गांव में बैठक भी हुआ था।जिसमे रेत डंप वालो के ट्रैक्टर में रेत नहीं देने की बात उठी थी। जो ट्रैक्टरों से रेत चोरी करवा कर चारों धाम चौक में अपने जगह में और नहर के किनारे नावाडीह मार्ग में डंप करवाते हैं। तो वह कुछ रोज पूर्व छुरा तहसीलदार ने इस अवैध रेत डंप पर कार्रवाई की बात सामने आ रही पर यह भी कितना सही है या गलत इस पर जानने की कोशिश किया गया पर नायब तहसीलदार छुरा से संपर्क नही हो पाया ।

जिले के खनिज विभाग सरकारी डीजल जलाकर यह दिखाने का प्रयास करता है की वह कार्यवाही के लिए निकला है। और जानकारी मिलते ही सभी अवैध रेत चोर भाग खड़े होते है। जिले के खनिज विभाग को रात और दिन में चलने वाले इस रेत की खेल सरदार कहा जाता है। इस खेला में रेत चोरी की घटना की जानकारी पहले ही दे दी जाती है। और किसपे कार्रवाई करना है और किस पर करवाई नहीं करना है यह सब पहले से तय किया जाता है। जिला खनिज विभाग के अधिकारी की इन दिनों बल्ले बल्ले है। दिखावे के लिए कुछ ट्रैक्टरों पर कार्रवाई कर देते हैं या फिर कुछ रेत घाट में एक दो हाईवा गाड़ियों पर कार्रवाई कर देते हैं बाकी उसके जितने रेत चोरों के साथ मित्रता है उसे बाकायदा वह कार्रवाई के पूर्व सूचना देकर आते हैं तब तक उनके दोस्त अपने जगह से गाडियां निकाल चुके होते हैं तो चारों धाम चौक में हो रहा है इस रेत चोरी के इस खेल से अंचल में खूब सुर्खियां बटोर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *