भिलाई,, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण आहार मनाया जाएगा स्वास्थ्यप्र खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी वसुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कुपोषण से बचाने गर्भवती माताओं, किशोर, किशोरी बालिकाओं अभियान चलाया जाएगा अच्छा खान-पान करने एवं पौष्टिक व आयरन युक्त, भोजन करने से कुपोषण से बचा जा सकता है प्र बी बी ईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि इसके लिए विभिन्न तिथियों में जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को पोषण आहार के महत्व को समझाया जाएगा जिसमें समुदाय के चर्चा, कुपोषण की पहचान,रक्त में हिमोग्लोबिन जांच, एनीमिया को दूर करने विभाग के कार्यक्रम, महिला बाल विकास विभाग के साथ गर्भवती माताओं की गोद कार्यक्रम, किशोर व किशोरी छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल का माप आप राउंड के माध्यम से एनीमिया दूर करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य योजना चलाए कर पोषण माह मनाया जाएगा जिससे गर्भवती माताओं, किशोर, किशोरी को कुपोषण से बचाने प्रयास तैयार किया जाएगा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि कुपोषण से कई बीमारी जन्म लेती है गर्भवती माता का शिशु कमजोर जन्म लेगा जिससे उसको पोषित करते समय लग जाता है नवजात को कई बिमारियों जन्म ले सकतीं हैं कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती वेगु गवेल, स्वास्थ्य संयोजक जितेन्द्र पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता चतुर्वेदी, त्रिवेदी चंद्राकर, अनुसुइया चंद्राकर मितानिन सुलोचना चंद्राकर,रूपा ढीमर, लक्ष्मी चंद्राकर उपस्थित रहे