29अगस्त को कृमि मुक्ति अभियान ,,कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाई जायेगी

कृमि मुक्ति अभियान नोडल टीचर्स एवं मितानिन प्रेरकों एंव स्वास्थ्य विभाग की ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक एएनएम ओर एम पी डब्लू को प्रशिक्षण देकर कर शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाने लक्ष्य दिया गया खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि 29अगस्त को सामुहिक दवा सेवन कृमि मुक्ति अभियान चलाकर एक कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि एक वर्ष से दो वर्ष बच्चों को आधा गोली तथा 2 से 19वर्ष आयु समुह को एक गोली चबाकर खाना है नवजात को पीसकर मां के दूध के साथ दे देकर सकते हैं कृमि के परजीवी पेंट मे रहते हैं बच्चे जो भोजन करते उनसे प्राप्त अपने परिवार को बढ़ाते हैं एनीमिया का एक बड़ा कारण कृमि है इससे बच्चों में कुपोषण होता है एकाग्रता में कमी, चिड़चिड़ापन,अरूचि एंव मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास पर गहरा प्रभाव पड़ता है सभी पालकों से आग्रह है कि अपने बच्चों को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र कालेजों के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ओर आई टी आई के छात्र ओर छात्राओं को गोली खिला कर कृमि मुक्ति अभियान में सहयोग करें स्कूलों के दर्ज संख्या के अलावा शाला त्यागी छात्र छात्राओं को भी कृमि खाना है कृमि के परजीवी पेंट तक नंगे पैर चलने,घुम्ने,ओर अस्वच्छता,गंदगी , नाखून नही काटने,खाने से पहले हाथ साबुन से नहीं धोना,शौच के बाद साबुन से हाथ नहीं धोना,फल सब्जियां को धो कर नहीं खाना से परजीवी पहुंचते हैं इसलिए बच्चों को जूते व चप्पल पहनना चाहिए, खाना खाने ओर शौच के बाद साबुन से हाथ धोना ओर फल व सब्जियां को धोकर पकाने ओर ख़ाने से बचाव होता है कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास। मितानिन श्रीमती शमीम बानो, यशवंत साहू,कुमेश साहू, रेखराम, भूपेंद्र सिंहा,प्रभात यादव, संजय सेन सहित सभी मितानिन प्रेरकों, मितानिन, स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक एम पी डब्लू, एएनएम ओर शिक्षा विभाग से नोडल टीचर्स उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *