दुर्ग :-डुन्डेरा के लोगो में रोज बार बार बिजली बंद होने से भारी आक्रोश व्याप्त है रात्रि के समय भी बिना बारिश या तूफान के बार – बार बिजली बंद से लोगों की नींद में खलल पड़ रही है इससे परेशान ग्रामीणों ने आज ज्ञापन कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की
उनका कहना है कि ग्राम डुन्डेरा के दोनों वार्डो 35 एवं 36 में प्रतिदिन बिजली अवरोध होते रहता है इसके कारण वार्डवासी को दैनिक कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया कि वर्तमान में डुण्डेरा में स्थापित ट्रांसफार्मरो का बहुत लंबे समय से मेंटेनेंस नहीं हुआ है वहीं कुछ मोहल्लों का खराब हो चुके ट्रांसफार्मरों को अभी तक नहीं बनाया गया है ना ही 11 केवी फीडर का मेंटेनेंस हुआ है जोकि विभाग के कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है
आज विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता नवीन राठी को ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर ,दुर्गेश साहू ,केशव महिपाल ,इंद्रजीत ,अजय साहू ,सतीश साहू ,ओंकार साहू ,परम परमेश्वर ,गोविंद राम साहू ,योगेश धनकर,नारायण निर्मलकार शामिल है