रिसाली,, शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर के निर्देशन में अटल युवा केंद्र रिसाली द्वारा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के ‘अटल युवा केंद्र’ के नोडल अधिकारी प्रोफेसर लिनेंद्र कुमार वर्मा एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रोफेसर सतीश कुमार गोटा द्वारा संचालित किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपा साहू, द्वितीय स्थान पर निधि शुक्ला एवं तृतीय स्थान पर गायत्री रही। प्रतियोगिता के अंत में प्रो. लिनेंद्र कुमार वर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को उनके बहुमुल्य प्रयासों हेतु बधाई दी गई और भविष्य में इस तरह के अन्य महाविद्यालयीन गतिविधियों में स्वयं प्रेरित होकर अन्य छात्र-छात्राओं को भी सहभागिता हेतु प्रेरित करने कहा गया।