पाटन। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा मे सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत SMDC अध्यक्ष रवि सिंगौर के द्वारा 18 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि यशवंत जांगड़े, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, प्राचार्य श्री चौरे सर,नागेश्वरी वर्मा, चेतना वर्मा,आबिका प्रसाद वर्मा,ओमकार प्रसाद साहू,मनोहर लाल साहू सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष रवि सिंगौर ने कहा की राज्य शासन की इस कल्याणकारी योजना से दूर आने वाले छात्राओं को स्कूल आने की सुविधा मिलती है। इस योजना के लिए रवि सिंगौर ने सरकार का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।
