पाटन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महकाखुर्द स्थित प्रिज्म संस्थान में पांच दिवसीय प्लेसमेंट कैंप *उड़ान* का आयोजन दिनांक 27 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जा रहा है। संस्था के प्लेसमेंट डायरेक्टर असीम साहू ने कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प का उद्देश्य युवाओं एवम नियोक्ताओं को रोजगार प्रबंधन हेतु एक आदर्श मंच प्रदान करना है जिससे युवाओं को उचित रोजगार मिलने में और नियोक्ताओं को उचित प्रतिभा के चयन सुविधा हो। उन्होंने बताया कि कैंप का आयोजन छत्तीसगढ़ के 16 शासकीय महाविद्यालय के सहयोग के साथ किया जा रहा है जिसमे इन महाविद्यालयों के अलावा संपूर्ण प्रदेश के लगभग 2500 छात्र अपना पंजीयन कर मुख्य दौर में शामिल होने के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट दे चुके हैं।
एप्टीट्यूड टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य दौर में नियोक्ताओं के समक्ष साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा। श्री साहू ने बताया कि इस कैंप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न सेक्टर जैसे बैकिंग एवम फाइनेंस, रिटेल, ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट, फार्मेसी, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम, आईटी एंड ई कॉमर्स आदि के 30 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनी और शिक्षा क्षेत्र लगभग 40 स्कूल एवम् कॉलेज शामिल हो रहे हैं। संस्था प्रमुख रूपेश कुमार गुप्ता ने बताया की कैंप के लिए लगातार छात्रों की काउंसलिंग की जा रही है एवम उनके मार्गदर्शन के लिए दो हेल्प नंबर 9201836719, 9201836720 भी जारी किए गए है । उन्होंने बताया कि विभिन्न सेक्टर के रोजगार नियोजन हेतु कैम्प की तिथि निर्धारित हैं जिसकी जानकारी संस्था की वेबसाइट से ली जा सकती है। प्रिज्म संस्थान द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट कैंप का प्रदेश के विभिन्न कॉलेज के छात्रों ने युवाओं के लिए एक सराहनीय एवम् व्यवस्थित कदम बताया है।