रायपुर,, राखी विथ रक्षक थीम के साथ पुलिस लाइन रायपुर में आयोजित किया गया था रक्षाबंधन कार्यक्रम रायपुर – हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा 17 अगस्त को पुलिस लाइन रायपुर में प्री रक्षा बंधन का पर्व बड़े धूमधाम के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों द्वारा भारत माता के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात गणेश वंदना एवं राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर कार्यक्रम को गति दी गयी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामगोपाल गर्ग IG दुर्ग, डॉ. संतोष सिंह SSP रायपुर, संजय शर्मा AIG यातायात पुलिस रायपुर, श्री आर. के. मिंज SPPTS माना सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के सदस्य मौजूद थे,
कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन संस्था के संरक्षक मनोज गोयल द्वारा किया गया उन्होंनें कहा की *जनता की एक ही आस जरूरत के समय खाकी वर्दी रहती है हरदम पास* तत्पश्चात अधिकारियों ने भी वहां उपस्थित बहनों एवं अन्य साथियों को आयोजन की बधाई देते हुए कहा की हेल्पिंग हैंड्स जब से अस्तित्व में आयी है तभी से समाजहित के लिए अनेक प्रकार से कार्य कर रही हैं, संस्था मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कार्य करती है लेकिन इनके द्वारा जो अन्य आयोजन किये जाते है वह अद्वितीय होते है हम सब इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हमें जो आंतरिक खुशी महसूस हो रही है उसे शब्दों में बया कर पाना मुश्किल हैं, कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत प्रोत एक बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी
इस प्रस्तुति पर वहां मौजूद सभी की आँखे नम थी एवं सभी ने करतल ध्वनि के माध्यम से बहनों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में संस्था क्या है और किस प्रकार का कार्य संस्था द्वारा किया जाता है इस पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष उदित अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा की कोरोनाकाल से इस संस्था का उदय हुआ था और तब से लेकर आज तक संस्था हर जरूरतमंद की सहायता हेतु हमेशा तत्पर खड़ी है, कार्यक्रम स्थल में आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी कार्यक्रम में रायपुर सहित आस पास के सभी वीर जवान मौजूद थे जिनमें PTS माना, बटालियन, रक्षा वाहिनी, यातायात पुलिस, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।*हेल्पिंग हैंड्स को किया सम्मानित* IG सर रामगोपाल गर्ग एवं SSP सर डॉ. संतोष सिंह जी द्वारा संस्था के संरक्षक मनोज गोयल, अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष उदित अग्रवाल, सचिव रजत अग्रवाल, एवं को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन में संस्था की बहनों एवं भाभियों नें सभी वीर जवानों को तिलक लगाकर मुँह मीठा कराते हुए रक्षा सूत्र बांधा वही पुलिस विभाग से मौजूद महिला सदस्यों नें हेल्पिंग हैंड्स के सभी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में महिला विंग प्रदेश सचिव बबिता अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल जैन, सह कोषाध्यक्ष द्वय ज्योति अग्रवाल, सुनीता पाण्डेय, श्रुति श्रीवास्तव, प्रीति गोयल, तानिया बंसल, अंजली उदित अग्रवाल, सृष्टि नवीन जालान, वर्षा कबुलपुरिया, गरिमा गोयल, परी सिंह, काजल अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, संरक्षक रमेश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, राकेश बोथरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे, अंत में आभार प्रदर्शन संस्था के प्रदेश सचिव रजत अग्रवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम की पूरी जानकारी संस्था के प्रदेश सह सचिव रिंकू केडिया के द्वारा दी गयी।