पाटन। ग्राम सेलूद के महिला सदन बावाकुटी में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा मध्य मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया l अपने उद्बोधन में कहा कि ये देश जय जवान, जय किसान जय विज्ञान के नारा को साकार कर रहा है l हमारे देश के नौजवानों ने देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दिया है l मातृभूमि की रक्षा के लिए घर बार छोड़कर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े l जब तक देश अंग्रेजो के हाथों से स्वतंत्र न हो जाये तब तक लड़ते रहे l कई माँवो ने अपने बेटे खोए कई बहनों ने अपने भाई और अनेको महिलावो ने अपने सुहाग खोए तब जाकर हमे आजादी मिली है l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेकर चल रहे उसे हर भारतीय को मिलकर पूरा करना है l अधिकार के साथ साथ अपने कर्तव्यों को भी समझना है l कितनी यातनाएं अंग्रेजो ने हमारे पूर्वजों को दिया है, कितनी बर्बरता पूर्वक व्यवहार किये है, सबको सहन करके देश की खातिर मरमिटे है तब जाकर आज हर भारतीय सुकून की सांस भारत देश मे ले रही है l कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है और एक रहेगा l भुइय्या के भगवान किसान की उन्नति के लिए मोदी जी संकल्पित है किसान हमारे अन्नदाता है l रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र संयोजक ने कहा कि आजादी का सही मायने देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे तब जाकर स्वतन्त्रता का मायने है l देश से गरीबी दूर होनी चाहिए l विकास की नई गाथा लिखी जानी चाहिए l जिसके लिए हमे भी सहयोग करना होगा तब जाकर सोने की चिड़िया कहलाने वाली ये देश पुनः अपने अस्तित्व में आएगी l देश का हर नागरिक को अपने देश से प्रेम होना चाहिए l अराजकता और आतंकवाद का कोई स्थान नही होना चाहिए भाईचारे की भावना प्रबल होनी चाहिए l जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की लगातार मेहनत और परिश्रम कर रहे है l
उक्त अवसर श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद, रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र संयोजक एवं अध्यक्ष SMDC सेजस स्कूल, तारेंद्र बंछोर अध्यक्ष SMDC शा. कन्या स्कूल, सुरेन्द्र बंछोर अध्यक्ष ग्राम सभा, कृष्ण कुमार साहू,सांसद प्रतिनिधि SMC, सुनीता सेन सांसद प्रतिनिधि SMC शास बालक प्राथमिक शाला सेलुद बाजार चौक, टामन लाल साहू जी सांसद प्रतिनिधि सेजस स्कूल सेलूद, सीता बंछोर जी सांसद प्रतिनिधि शास कन्या शाला सेलूद, पंचगण गोविंद साहू, किरण सोनवानी, टी पी शर्मा, लक्ष्मण वर्मा, भोलाराम साहू बूथ अध्यक्ष, दिनेश बरहरे, लिखण साहू, दिलेश्वरी देवांगन, जीवन साहू, गीता साहू, नरोत्तम साहू, प्रकाश साहू, डी के सिंग, शैल साहू, कुमु साहू, लोकेश्वरी वर्मा, सुरेखा ठाकुर, अंजलि बंजारे, मधु साहू, देवांगन, शारदा वर्मा, जयप्रकाश साहू, हितेश साहू, कुलदीप साहू सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही l