स्वतंत्रता दिवस समारोह सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाटराष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव आज बड़े धूमधाम के साथ अमर शहीदों को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर तरीघाट में मनाया गया जिसमें प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहन कार्यक्रम में सलाह कार समिति संयोजक जयराम सिन्हा, संरक्षण शशीधर साहू, डॉ यशवंतसाहू ,देवनाथनिषाद ,श्रीमती चंद्रिका साहू ,कोमलबन ,वेदराम, तजेन्द्र सिन्हा, डाकवर साहू ,छगन लाल साहू,नरोत्तम पटेल, ज्ञानचंद चक्रधारी सचिव, देवनारायण साहू प्रधानाचार्य, समस्त आचार्य, पालक गण उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद गांव में प्रभात रैली बच्चों द्वारा घोष वाद्य यंत्र के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की झांकी तिरंगा यात्रा के साथ निकाली गई।गांव के चौक चौराहों में ध्वाजा रोहण किया गया विद्यालय प्रांगण में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देशभक्ति गीत,कविता, भजन, हनुमान चालीसा,छत्तीसगढ़ राज्य की पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुति दिया गया। साथ ही 2023- 24 में कक्षा अरुण से लेकर पंचम तक अपने कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वाले भैया बहनों को मेडल देकर विद्यालय सलाहकार समिति द्वारा सम्मानित किया गया साथ-साथ शिशु भारती गठन कार्यक्रम के समस्त पदाधिकारी को नेम प्लेट बैच लगाकर शपथ ग्रहण कराया गया
इस अवसर पर श्रीमती नंदनी गोस्वामी उप सरपंच, मुकेश सेन, प्रकाश सिन्हा,एवं ग्राम पंचायत तरीघाट के समस्त पंचगण, नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजेंद्र सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि जय राम सिन्हा, प्रकाश गिरी डोमेश सिन्हा, यतेश्वर, ,चंदूगिर, खगेश,दीपक, भोजेन्द, खिलेश, पवन, दिनेश, खिलेश्वर, विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 302 भैया बहन एंव समिति सदस्य 10, पालक गण 95,अन्य वासी 75, पूर्व छात्र 20, जनप्रतिनिधि 15योग 517 उपस्थित रहे।अंत बच्चों को मिठाई खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों का विशेष सहयोग मिला