रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालाय के सेवानिवृत कर्मचारीगण कुलपति और कार्य परिषद से सातवें वेतनमान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण / अन्तिम किश्त का एरियस भुगतान शीघ्र करने की मांग

रायपुर,, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि वि वि ने अपने
कार्यरत नियमित कर्मचारियो को सातवें वेतन मान के एरियर्स का भुगतान कर दिया है।
सेवानिवृत कर्मचारीयो को उक्त भुगतान नहीं करने से रोष व्यक्त किया है। कुलपति / कुलसचिव से मिलते हुए ज्ञापन सौंपा इसके साथ ही वि वि की सर्वोच्य बॉडी कार्य परिषद के सदस्यों से भी लगातार मिल कर अपनी समस्या रखते हुए सातवे वेतन मान के उपरोक्त एरियर्स और अर्जित अवकाश नगदीकरण छठवें वेतन मान और सातवें मान के बीच के अंतर की राशि का भुगतान शीघ्र करने का निवेदन करते हुए पत्र सौप कर अपनी ब्यथा बताई।


प्रदीप मिश्र ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक सेवानिवृत हुवे कर्मचारियो को छठवें वेतन मान के आधार पर अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान किया गया आश्चर्य है कि ये कर्मचारिगण सातवे वेतनमान के आधार पर वेतन लेते हुए ही सेवानिवृत होते हैं।
इन कर्मचारीयों ने ऐसा कौन सा गुनाह किया है की विगत दो वर्षो से लगातार आवेदन और निवेदन करते आ रहें हैं उन्हे केवल और केवल आश्वासन ही दिया जाता रहा अब इन सभी कर्मचारीयो के छठवें वेतन मान और सातवे वेतनमान के बीच के अर्जित अवकाश नगदीकरण के अंतर की राशि के एरियर्स का भुगतान करने के लिए संघर्ष करते हुए एक जुट हुए हैं ।


प्रदीप मिश्र ने बताया सातवें वेतनमान के अंतिम किस्त के एरियर्स का भुगतान समस्त सेवा निवृत कर्मचारियो को कार्य परिषद की 21 अगस्त 2024 को होने वाली बैठक में रख कर भुगतान करने का निवेदन / मांग माननीय कुलपति और कार्य परिषद के सदस्यों से मिल कर किए हैं।
उक्त ज्ञापन सौंपने के लिए तीर्थराम यादव, राकेश शुक्ला, सोनसाय ठाकुर, दानीराम, शिरिष त्रिवेदी, सुरेंद्र वर्मा , गणेशराम यादव, कृष्ण कुमार वर्मा , लक्ष्मी नारायण तिवारी, मोह्माद अकिल, भगवान सिंह राजपूत, रूपचंद साहू, कोमल प्रसाद राठौर, भूपेंद्र कुमार जेठवा, अलखराम साहू, राधेश्याम साहू, सोनसाय ठाकुर अशोक पाठक प्रदीप मिश्र आदि उपस्थित थे। प्रदीप मिश्र अपने समस्त साथियों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार ब्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *