देवरीबंगला / ग्राम साल्हे बाजार मे नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का सोमवार को विधायक कुंवर सिंह निषाद ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। विधायक ने कहा कि सभी छात्रों को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अभी से मेहनत व तैयारी करना चाहिए। तब जाकर सफलता मिल सकती है। विद्यालय में अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं। बच्चों के माता-पिता भी एक अच्छे गुरु होते हैं। अच्छे संस्कार ग्रहण करके ही अच्छे नागरिक बन सकते हैं। जिला पंचायत सदस्य ने विधायक से यात्री प्रतीक्षालय निर्माण, हाट बाजार मे शेड निर्माण, विद्यालय में शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, जिला आईटी सेल के अध्यक्ष सागर साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, सरपंच पुरुषोतम सहारे,जनपद सदस्य पुनिया ठाकुर, ब्रम्हगिरी गोस्वामी,शोभाराम यादव, गिरधारी साहू,अमृतलाल सहारे,नेमकुमार,पल्टुराम, साधुराम, सचिन भुवनलाल साहू, मूर्तिराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।