रायपुर,,,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र के साथ सेवानिवृत कर्मचारीयो की प्रतिनिधि मंडल में शिरिष त्रिवेदी , कोमल प्रसाद राठौर ,तीर्थराम यादव , गणेश राम यादव, राकेश शुक्ला, सोनसाय ठाकुर, लक्ष्मीकांत तिवारी और भूपेंद्र कुमार जेठवा विष्णु राम वर्मा के साथ हमारे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अपना पक्ष रखते हुए मांगपत्र दिये। प्रदीप कुमार मिश्र जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विश्व विद्यालय के समस्त सेवानिवृत शिक्षक, अधिकारी, और कर्मचारीगण जो विश्वविद्यालय में सेवारत रहते हुए सातवें वेतनमान के वेतन का लाभ लेते हुए सेवा निवृत होते हैं तब उन्हें सेवानिवृति उपरांत छठवे वेतनमान के आधार पर पेंशन दिया जाता है जबकि सेवानिवृत कर्मचारी सातवें वेतनमान के आधार पेंशन की पात्रता रखतें हैं।प्रदीप मिश्र जी ने बताया कि 31 दिसंबर 2015 के पूर्व किसी भी वर्ग का विश्वविद्यालयीन कर्मचारी सेवानिवृत होता है उसे सातवें वेतनमान के आधार पर पेशन देने के लिए शासन ने आदेश जारी किया है । जबकि ये कर्मचारीगण अपने सेवा काल में सातवें वेतन मान के आधार पर एक भी दिन का वेतन नहीं लिए हैं। इसी प्रकार 1 जनवरी 2016 से छत्तीसगढ़ शासन ने अपने प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारीयों के लिए सातवें वेतनमान लागू करते हुए उसके समस्त लाभ देने हेतु आदेश जारी किया हुआ है । प्रदीप मिश्र ने बताया कि ,, घासीदास बाबा जी ने कहा है कि मनखे मनखे एक समान सबके लहू एक समान,, इसी तथ्य और विचार धारा को ध्यान में रखते हुए वि वि के समस्त सेवानिवृत कर्मचारियो को शासकीय कर्मचारियो की भाँति बिना भेद भाव के पेंशन आदेश शीघ्र जारी किया जाय यही निवेदन विजय भैया से किए। विजय भैया हमारे वि वि के शहीद चंद्रशेखर आजाद हॉस्टल में रहते हुए फिजिक्स में एम एस सी किये आज उन्हे हॉस्टल डे में आमन्त्रित किया गया वे आये और उनके द्वारा लगातार जनहित के कार्य किये जा रहे हैं इसके लिए सेवा निवृत कर्मचारियो ने वि वि परिवार और प्रदेश के निवासीओ की ओर से उन्हे धन्यवाद देते हुए वि वि के सेवा निवृत कर्मचारियो के लिए सातवें वेतन मान के आधार पर पेंशन आदेश शीघ्र जारी कराने के लिए निवेदन किया गया। 1/1/20160 से सातवें वेतन मान वि वि में लागू हुआ उसके पांच किश्तों की एरियस राशि विश्वविधालय के सेवानिवृत कर्मचारियो को मिल गई है। छठवें और अंतिम किश्त के एरियस के लिए पृथक से विगत दिनों कुलपति जी से मिल कर 15 अगस्त के पूर्व भुगतान करने का निवेदन कर चुके है।विश्वविद्यालय सेवानिवृत कर्मचारियो को उच्च शिक्षा विभाग / वित्त विभाग द्वारा पेशंन हेतु पृथक से आदेश जारी नहीं होने के कारण सातवें वेतन मान के आधार पर पेंशन का लाभ लेने से कर्मचारिगण वंचित हो रहे है। माननीय उप मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रतिनिधि मंडल ने अपनी पेंशन समस्या को संक्षिप्त रूप में रखा , विजय शर्मा जी ने सेवानिवृत कर्मचारीओ की समस्याओ को ध्यान से सुना और पूछा कि ये पेंशन क्यो नहीं मिल रहा है सेवा निवृत कर्मचारियो ने बताया कि शासन ने आदेश जारी नहीं किया है ईसिलिए आपसे शीघ्र आदेश जारी किए जाने का निवेदन करने आये हैं। विजय शर्मा जी नेआश्वशन देते हुए भरोशा दिलाया इस भरोसे के लिए प्रतिनिधि मंडल ने उनके द्वारा दिये गये आश्वशन पर धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। प्रदीप मिश्र जी ने सेवानिवृत कर्मचारियो को जो अपनी सहभागिता दर्ज किये उन सभी कर्मचारियो को धन्यवाद दिया।