दुर्ग शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने कला, संस्कृति व आध्यात्म के संर्वधन व स्मरण करने सावन माह में कार्यक्रम “आया सावन झूम के”..भाग 03 का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के सयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली सक्ती व सलाहकार के अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठिका खुर्सीपार भिलाई दुर्ग व राजगीत कामती ठाकुर प्रधान पाठक सिवनी नवागढ़ बेमेतरा ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम में प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सावन के रिमझिम बारिस में सभी शिक्षक झूम उठे है यही तो हमारे कार्यक्रम का सच्चाई है कि शिक्षक अपनी प्रतिभा को पहचान दे रहे है। इसी कड़ी में महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर,संयुक्त सचिव पुष्पाजंलि ठाकुर, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने भी अपने उदबोधन में शिकसा के बढ़ते पहचान का जिक्र किया कहा कि छ.ग. में शिक्षक के बीच अलग पहचान बनाने वाला यह प्रथम मंच है। कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा शिकसा एक परिवार है जिसमें हर पर्व व अवसर मिलकर मनाते है अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में प्रेक्षा साहू सहा. शिक्षक गाड़ामोर बेमेतरा, रेखा पात्रे सहा. शिक्षक डोंगियापारा बेलादुला सक्ति, शिवकुमार अंगारे सेवानिवृत्त शिक्षक बंगला मटिया बालोद, श्रुति कोरी सहा.शिक्षक हाँफा बिलासपुर, मंजूलता मेरसा “कृष्णा मानसी” व्याख्याता सलका बिलासपुर, दिनेश कुमार दुबे उच्च वर्ग शिक्षक तखतपुर बिलासपुर, अनिता श्रीवास सहायक प्राध्यापक बिलासपुर, तारा बन्छोर प्रधान पाठक चरोदा दुर्ग, गीता उपाध्याय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रायगढ़, सारिका गुप्ता शिक्षक बिठल्दा लोरमी मुंगेली, कविता श्रीवास सहायक शिक्षक हांफा बिलासपुर, श्रीजल श्रीवास बी.एस. सी. द्वितीय वर्ष बिलासपुर, शकुन्तला सहंश सहा.शिक्षक पतरापाली पूर्व रायगढ़, अर्चना ढोबले सहा. शिक्षक खैरा बेमेतरा, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ति, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़कई पेंडरा, हेमराज निषाद व्याख्याता बसना महासमुन्द, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, दिलीप श्रीवास सहा. लेखाकार बिलासपुर, सुनीता चौधरी अध्यापिका नीमच म.प्र., हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता मुरडोंगर कांकेर, सविता जायसवाल आदि ने गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा बिलासपुर व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” संयोजक ने किया।