नवीन महाविद्यालय रिसाली में दीक्षारंभ महोत्सव में एनईपी एंबेसेडर नियुक्त किए गए,,

दिनांक 05.08.2024 को शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में शासन के निर्देशानुसार दीक्षारंभ महोत्सव मनाया गया।  मुख्य अतिथि  विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण थे।उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति व सभ्यता है। इसे विश्व की सभी संस्कृतियों की जननी माना जाता है। जीने की कला हो, विज्ञान हो या राजनीति का क्षेत्र भारतीय संस्कृति का सदैव विशेष स्थान रहा है। परंतु समय- समय पर हुए विदेशी आक्रमणों ने इसे क्षति पहुंचाई है ।

भारत की सांस्कृतिक एवं आर्थिक विपन्नता इसी की परिणीति हैं। भारत में अति  प्राचीन काल से से ही नालन्दा और तक्षशिला जैसे शिक्षा के केंद्र थे जहां विश्व भर से लोग पढ़ने आते थे ।अब फिर से भारत को विश्व गुरु बनाने का समय आ गया है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस कार्य को करने में मिल का पत्थर साबित होगी। अब विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होगा

। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से  भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनेगा।उन्होंने अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लोगों को अधिक से अधिक वृक्षा रोपण करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गनवीर एवं समस्त सदस्यों के द्वारा पुष्प भेंट कर के अतिथियों का आदर सत्कार किया  गया । नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। एनईपी एंबेसेडर भी नियुक्त किए गए। प्राचार्य द्वारा प्रेरणादायी स्वागत भाषण दिया गया । उन्होंने विधायक को महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए महाविद्यालय के लिए अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण की मांग की ।  कार्यक्रम में विधि यादव ,(पार्षद) राजू जंघेल (महामंत्री )शैलेंद्र सेंडे (मंडल अध्यक्ष) मनोज साहू( सदस्य ) इत्यादि जनप्रतिनिधि एवं पालकों की भी उपस्थित रही ।तत्पश्चात नवप्रवेशित छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें प्राध्यापकों द्वारा उन्हें पढाई का तरीका , परीक्षा का पैटर्न,पास होने के लिए न्यूनतम अंक, NEP के वैल्यू एडेड कोर्स और जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स पर चर्चा और महाविद्यालय के विभिन्न समितियों से अवगत कराया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता और आभार प्रदर्शन प्रो निवेदिता मुखर्जी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रो. नूतन देवांगन , प्रो. लिनेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. पूजा पांडेय, प्रो. शंभू प्रसाद निर्मलकर , प्रो. रितु श्रीवास्तव, प्रो. विनीता, प्रो. सतीश कुमार गोटा, प्रो.वेद प्रकाश सिंह और समस्त कर्मचारी गण और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।इस प्रकार कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *