उतई में शराब दुकान को हटाए जाने की मांग को लेकर जनसमस्या निवारण शिविर में दिए आवेदन

उतई,, नगर पंचायत उतई में चल रहे जनसमस्या निवारण शिविर में आज वार्ड क्रमांक 09 नेहरू नगर के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न समस्याओं के लिए वार्ड के लोगों ने शिविर अधिकारियो को अनेक समस्याओं के निवारण हेतु आवेदन दिया जिसमें प्रमुख प्रथम आवेदन, समस्या वार्ड में छोटा तलाब ढंबरी के जलकुम्भी की सफाई दूसरा आवेदन,,देशी विदेशी शराब दुकान को उतई दुर्ग मुख्य रोड से दूसरे जगह संचालित करने ताकि पूरई खम्हरिया गांव से उतई महाविद्यालय पढ़ाई करने आने वाले बच्चों और रहागिरो किसानी करने वाले मजदूरों को शराबीयो से होने वाले परेशनीयों से मुक्ति मीले।
तीसरा आवेदन,,शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड से दो किलोमीटर दुरी होने पर वार्ड वासियो को जो परेशानी होता है उसके निदान बंजारी पारा आंगनवाड़ी के पास बने भवन में पूर्व की तरह संचलित करने हेतु
चौथा आवेदन,, नगर में गौठान शुरू करने के लिए ताकि चौक चौराहे पर मवेशी और राहगीरों को अचानक दुर्घटना से छति या मृत्यु ना हो और किसानों के फसलों की चराई पर रोका जा सके इसलिए नगर पंचायत के गौठान को पूर्व की तरह चालू किया जाये इस मौके पर वार्ड के शिवनंदन साहू नंदकुमार साहू योगेंद्र रिगरी पंचू यादव पापालाल रघु साहू द्वारिका साहू अश्वनी यादव डीकेश साहू विधायक प्रतिनिधि थानसिंह गुरूपरख नगर पंचायत उतई के शिविर अधिकारी लुकेशवरी देवगन संकालूराम साहू कर्मचारी योगेश साहू नरायण डीकेश रवि पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *