स्व. बिन्देश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय में दीक्षारम्भ 2024 कार्यक्रम में नव प्रवेशियों का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया स्वागत-सम्मान

विक्रम शाह की खबर,,

कुम्हारी । स्व. बिन्देश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में दीक्षारम्भ 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, रामाधार शर्मा सांसद प्रतिनिधि एवं पार्षद प्रमोद सिंह राजपूत सम्मिलित हुए । नव प्रवेशियों का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया । अपने उद्बोधन में बच्चों को सम्बोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि 1993 में जब विधायक बना तब से कुम्हारी में लोगों की मांग थी कि यहां भी एक महाविद्यालय होना चाहिए हमने कई बार प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली। इसके बाद मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सपना पूरा हुआ।

उन्होंने बताया कि नए महाविद्यालय भवन के लिए हमने 7 करोड़ की राशि आबंटित की थी साथ ही ग्राम रामपुर चोरहा में 5 एकड़ भूमि इसके लिए आबंटित की गई है जो कि कम है मैं शिक्षा मंत्री से इस बारे में चर्चा कर कम से कम 10 एकड़ भूमि की मांग रखूंगा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कुम्हारी क्षेत्र की जन आकांक्षाओं को प्राथमिकता प्रदान करते हुए सर्वप्रथम महाविद्यालय की मांग पूरी हमने पूरी की जिससे आसपास के ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को विद्यार्जन करना अत्यंत सहज और सरल हो गया क्योंकि जिस समय इस महाविद्यालय का शुभारंभ हुआ दुर्भाग्य से कोरोना (कोविड) की भयानक आपदा ने महाविद्यालय के विकास में बाधा उत्पन्न किया उस समय विद्यालय में छात्रों की संख्या महज 154 थी जिसमे भी 133 छत्र छत्राओं ने सफलता हासिल की 63 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरान्वित किया। अब पुनः महाविद्यालय में छात्राओं और छात्रों की संख्या में बराबर वृद्धि हो रही है वर्तमान में 300 से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। महाविद्यालय के लिए हमने अपने कार्यकाल में नगर के समीप ही भूमि अधिग्रहण करने का प्रयास किया जिसमें विलंब हुआ अब क्योंकि रामपुर चौराहा ग्राम में भूमि का चयन किया गया है जिसे आवंटित तो कर दिया गया है पर भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है क्योंकि छात्रों की संख्या क्रमशः बढ़ती ही जा रही है और इस विचार से कम से कम उक्त आवंटित भूमि के अतिरिक्त 10 एकड़ भूमि भविष्य की स्थितियों को देखते हुए राज्य शासन व्यवस्था करें ताकि सभी प्रकार की सुविधा यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके । विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई पूरी कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए जागरूक नागरिक बन देश की उन्नति में सहभागी बनें । पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने संक्षिप्त उत्तर दिया की सरकार है कहां। महतारी वंदन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ बहुतों को नहीं मिल पा रहा है इसमें अनेक कमियां हैं । नगरीय निकाय में वार्ड परिसीमन पर उन्होंने इसे राज्य सरकार की बदले की भावना से प्रेरित कार्यवाही बताया। तकनीकी रूप से भी यह ग़लत था । अपने उद्बोधन में विस्लिहिश्त अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि महाविद्यालय के अलावा स्वामी आत्मानंद विद्यालय बनाकर भूपेश बघेल जी ने गरीबों को भी उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की है जिसके लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।विशेष अतिथि रामाधार शर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि स्थानीय विद्यार्थियों के अतिरिक्त आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह महा विद्यालय अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस विद्यालय की जितनी भी समस्याएं होंगी उन सभी को तत्परतापूर्वक दूर करने का प्रयास करेंगे सांसद प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि महाविद्यालय को उसका अपना भवन दिलाने के लिए सांसद महोदय के समक्ष भी जानकारी प्रस्तुत की जाएगी ताकि कार्य पूर्ण हो सके समस्या का समाधान हो सके । प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अमृता कस्तूरे के सद्प्रयास की प्रशंसा करते हुए सफल कार्यक्रम आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी । भूपेश बघेल ने वृक्षों के संवर्धन के महत्व को प्रतिपादित करते हुए महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । इसी प्रकार विशेष अतिथि रामाधार शर्मा और नगर पालिका परिषद कुमारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, राम कुमार सोनी, अवधेश शुक्ला सहित उपस्थित अन्य गणमान्य पार्षदों ने भी वृक्षारोपण किया । महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की टीम ने स्वस्फूर्त होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन मौसमी मुखर्जी ने किया तथा प्रभारी प्राचार्या डॉ. अमृता कस्तूरे ने आभार प्रकट किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *