- बच्चो को यूनिफार्म, मिठाई, स्टेशनरी का वितरण भी किया
सेलूद। समीप के ग्राम चुनकट्टा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक के बच्चो को नया सर्व सुविधा युक्त आंगन बाड़ी भवन मिल गया है। इसके अलावा बच्चो को समाज सेवी अग्रवाल परिवार द्वारा स्टेशनरी, मिठाई तथा गणवेश का भी वितरण किया गया। बच्चों के द्वारा ही फीता कटवाकर भवन का लोकार्पण किया गया।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत चुनकट्टा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक के लिए समाज सेवी विकास अग्रवाल एवं मोंटू अग्रवाल द्वारा नया आंगनबाड़ी केंद्र एक के लिए भवन निर्माण करवाया गया था। जिसका लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सरपंच भूषण सोनवानी ने अग्रवाल परिवार द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। नए भवन मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ने भी खुशी जाहिर की। बच्चो को मिठाई, नाश्ता, के साथ -साथ स्टेशनरी एवं गणवेश का भी वितरण किया गया।
इस असवर पर प्रमुख रूप से सरपंच भूषण सोनवानी,विकास अग्रवाल ,मोंटू अग्रवाल , युगल ठाकुर,छत्रपाल राजपूत,, डालेश्वर सोनवानी, विकेश्वर ठाकुर, रज्जू महिलवार, नरसिंह साहू, पोषण साहू, भोजराम यादव, कुमार जोशी, जनक राम जोशी, राकेश देशलहरे, तोरण यादव, कमला बंजारे, उषा जांगड़े, दीपा कुर्रे, सहित अन्य उपस्थित थे।