शिक्षक के कमी के कारण बीईओ पाटन ले रहे हैं लगातार क्लास

पाटन। प्रशासनिक कार्यों के जटिलताओं के बीच आफिस कार्य निष्पादित कर सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पाटन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलागें ने विगत दिवस से कक्षा 10 वी एवं 12वी के विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय का लगातार कक्षाएं ले रहे हैं। बोर्ड परीक्षा के गंभीरता को देखते हुए शिक्षक के कमी के चलते कोई भी विषय का अध्यापन बाधित न हो के उद्देश्य से विषयगत शिक्षकों , समुदाय से अध्यापन हेतु विशेष आग्रह भी किए हैं।
साथ ही इस सम्बंध में स्टाफ के साथ लगातार शैक्षिक समीक्षा कर निर्देशित कर रहे हैं,कि नियमित रूप से अध्यापन हो एवं अध्यापन में प्रयोग विधि को विशेष स्थान देवें,ताकि विद्यार्थियों की समझ पूर्ण रूप से स्थापित हो । साथ ही इस सम्बंध में शिक्षकों से वन टू वन चर्चा करते हुए निर्धारित समय पर कोर्स पूरा करना एवं बोर्ड परीक्षा में आने वाली प्रश्नो की प्रकार और उसका सलेक्शन कर महत्वपूर्ण प्रश्नो पर अभ्यास कैसे करें पर विस्तार से चर्चा करते हुए, राइटिंग स्किल में सुधार पर अभ्यास कैसे कराएं, लिखने की शैली कैसे हो, क्रोनोलाजिकल आर्डर, लेवलिंग डाइग्राम पर कार्य कैसे हो जिससे मूल्यांकन कर्ता एक ही नज़र में उत्तर को समझ लें पर चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारियों से शिक्षको को अवगत कराया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी का शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच है जिसका परिणाम, शिक्षा में बदलाव को लेकर पाटन में सकारात्मक रूप से दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *