सेलूद। विकासखंड पाटन के सबसे बड़े ग्राम सेलूद में हर साल सावन महीने में किसान राइस मिल सेलूद स्थित शिव मंदिर में बोल बम समिति के द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। इस वर्ष सावन के तीसरे सोमवार 5 अगस्त को भगवान शिव जी की महापूजा कार्यक्रम पूजा सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमे पंडित कालेश्वर शुक्ला एवं टी.पी. शर्मा के द्वारा विधि विधान से पूजा सम्पन्न किया जाएगा। जिसके बाद दोपहर 12.30 बजे से 51000 लोटा जल से पार्थिव शिवलिंग में जलाभिषेक किया जाएगा।