ग्राम नारधी में रामलीला समिति की बैठक में दशहरा पर रामलीला का मंचन ,,62 वाँ वर्ष होगा आयोजन

पाटन विकासखंड के ग्राम नारधी में रामलीला समिति की बैठक रखी गई थी जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साह पूर्वक रामलीला का मंचन व दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाना है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब अधिकांश रामलीला मंडली भंग हो चुकी है और विलुप्त होने के कगार पर है ऐसे में हमारे गांव में रामलीला का लगातार मंचन होना अपने आप में गर्व महसूस होता है, और इस गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को बनाए रखना ना केवल हम सभी का कर्तव्य है बल्कि समृद्ध विरासत को संजोकर आने वाली पीढ़ी को हस्तांतरित करने की महत्वपूर्ण जवाबदारी भी है.विदित हो कि नारधी में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से लगातार विगत 61 वर्षों से ग्राम के कलाकारों के द्वारा रामलीला एवं दशहरा उत्सव का आयोजन होता रहा है,जिसका प्रमुख महत्वपूर्ण उद्देश्य प्रभु रामचंद्र जी के आदर्श जीवन चरित्र को जनमानस तक पहुंचाना है और इस कड़ी में 62वे वर्ष भी चार दिवसीय रामचंद्र जी के लीलाओ का मंचन होना है जिसमें प्रमुख रूप से रामजन्म,अहिल्या उद्धार ,ताड़िका वध , सीता स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद , सीताखोज,लंकादहन व रावण वध लीला का मंचन किया जाएगा. बैठक में प्रमुख रूप से संचालक सदस्य डेरहा दास मानिकपुरी, ईश्वरी सिन्हा,भुनेश्वर साहू,शंकर निषाद,समिति के अध्यक्ष लोमन साहू, उपाध्यक्ष हेमंत सिन्हा कोषाध्यक्ष यशवंत साहू सचिव दीपेश साहू,अरविंद पाल ,प्रीतम सिन्हा, घनश्याम ठाकुर, मनहरण सिन्हा,मनबोधी वर्मा, सावत साहू,शोभित सिन्हा, सोमू साहू, दुखित सिन्हा, पूरन साहू, , खिरोज साहू , पोपेंद्र, धर्मराज,यश, उनय साहू पोमेंद्र साहू ,हिमांशु साहू, दीपक, साकेत उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी रामलीला समिति के अध्यक्ष लोमन साहू व सचिव दीपेश साहू ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *