खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ में नवप्रवेशी कक्षा नवमी के छात्राओं के साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू शामिल हुए। साहू ने नवप्रवेशी बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरस्वती सायकल योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है सभी इस साइकिल का उपयोग शिक्षा प्राप्ति के लिए करे समय पर विद्यालय आने में करे। और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में करे अपने गुरुजनों से अच्छे संस्कार प्राप्त करे।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि चंद्रशेखर साहू के साथ किशोर साहू , वनसभापति रजनी सतीश चौरे ,पोड़ सरपंच दयाबती दीवान,आसरा सरपंच ध्यानबती कंवर , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल साहू,उपाध्यक्ष अशोक कश्यप,ग्राम विकास समिति सचिव राजेंद्र साहू,नंद चौरे, यसपाल ध्रुव,हरीश साहू,नरोत्तम कंवर,चेतन निर्मलकर,कुलेश्वर साहू,रघुनाथ यादव,स्कूल के प्राचार्य एम कुजूर,शिक्षक केके साहू, के पी साहू, एम के साहू के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाए,छात्र-छात्राएं शामिल हुए।