जिला साहू संघ दुर्ग के वार्षिक आमसभा में दी गई आय-व्यय की जानकारी

दुर्ग। जिला साहू संघ दुर्ग की वार्षिक आम सभा का आयोजन साहू सदन केलाबाड़ी में रविवार को सम्पन्न हुआ। स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष कृष्णा साहू ने दिया। पिछले वर्ष के आय व्यय व ऑडिट रिपोर्ट का ब्यौरा कोषाध्यक्ष दिलीप साहू ने दिया। जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने बताया कि शासन द्वारा आबंटित 2.32 एकड़ की जमीन के मिले पट्टे की जल्द ही रजिस्ट्री कर सामाजिक भवन का निर्माण किया जाएगा।

पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू ने कहा कि समाज का कोई भी प्रतिभावान बच्चे गरीबी के अभाव में पढ़ने से वंचित न रहे समाज उसके लिए हरसंभव मदद करे। आमसभा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, प्रदेश साहू संघ के सलाहकार रमेश साहू, भीखम साहू ने भी उद्बोधन दिया। समाज के वरिष्ठ आजीवन सदस्य लालेश्वर साहू डॉ. लल्ला साहू, सोहनलाल साहू, रूखमणी साहू एवं अन्य वरिष्ठजन का शाल एवं श्रीफल प्रदानकर सम्मान किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन राकेश साहू एवं आभार दिव्या कलिहारी ने की।

मौके पर प्रमुख रूप से अश्वनी साहू, यतीश साहू, टी.आर. साहू, अजय चौधरी, दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन,खेमलाल साहू महासचिव पाटन,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,पोषण साहू,किशन हिरवानी,महेंद्र साहू, डा.सुरेश साहू,हरिशंकर साहू,सुनील साहू,पूसऊ राम साहू,सुभाष साव,गरीब दास साहू,श्यामलाल साहू,उमाशंकर साहू,कमलेश्वरी साहू,चांदनी साहू,रिंकी साहू,आरती साहू,सरिता साहू,श्यामलाल साहू,दुलेश्वर साहू,कल्याण साहू,सुकदेव साहू,मूलचंद साहू,मनोज साहू, दयाराम साहू, कृष्ण कुमार साहू, मुक्तु राम साहू,हेमलाल साहू, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *