दुर्ग : ग्राम डुन्डेरा में वृक्षारोपण पर्व का आयोजन कर मुक्तिधाम में ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण किया गया इस दौरान आम, जामुन, मौलश्री , नीम , आंवला, सिंदुरी , कदम आदि के लगभग 35 पौधे रोपित किए गए मुक्तिधाम पहले भी सैकड़ों पौधे रोपित किए जा चुके है। इनमें अनेक पौधे अब पेड़ का आकर ले चुके है।
इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते ग्राम के वरिष्ठ नागरिक छत्तीसगढ़ी लोकगायक खुमान सिंह यादव ने गीत के माध्यम से पर्यावरण एवं हसदेव के जंगल को बचाने तथा पौधरोपण का संदेश देते हुए इसके वैज्ञानिक व अध्यात्मिक महत्व को सामने रखा उन्होंने ग्राम के युवाओं के पर्यावरण संरक्षण के मुहिम की सराहना करते हुए हर व्यक्ति को पैधरोपण कर इसके संरक्षण करने की अपील की गौकरण साहू, हितवा संगवारी रोमशंकर यादव, बीआर मौर्य, प्रेमनारायण मढ़रिया ने भी अपने विचार रखते हुए पर्यावरण के महत्व को सामने रखा।
इस पौधरोपण के लिए पर्यावरण मित्र बालूराम वर्मा ने अपनी नर्सरी से पौधे उपलब्ध कराए इस दौरान टिकम साहू, योगेश कुमार, खोमलाल साहू, जीतू कुमार साहू, श्री चोपड़े जी ,चेतन साहू, राजेश चंद्राकर, गांधी बाग, बीरसिंह साहू,खुमान साहू, केशव महिपाल, साहिल कुमार साहू, झलक देवांगन, मनीष खिलाड़ी, निखलेश वर्मा, सतीश साहू, अजय साहू, मान्यता साहू, सुरभि , सुरूचि साहू आदि मौजूद थे।