रायपुर, ग्यारह पंडितों और धर्म ध्वज लिए शिव भक्तों ने सर्व ब्राह्मण समाज तथा बेटी बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा की अगुवाई में समाज, बेटी बचाओ मंच तथा जय मां रणचंडी महिला समिति ने भव्य बोल बम कांवर यात्रा निकाली
। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बुढेश्वर महादेव में पूजा अर्चना पश्चात पंडित महेश पांडे ने सभी कांवरियों का मंगल तिलक लगाया। नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने धर्मध्वज लहराकर बोल बम के जय घोष तथा ग्यारह पंडितों की शंख ध्वनि के साथ कांवरियों की विदाई दी। कांवर यात्रा की व्यवस्था में जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, कोषाध्यक्ष गिरीश दुबे,जे पी शर्मा, नीरज शर्मा, धनंजय शर्मा, विजयकांत शर्मा, हेमंत तिवारी, सुमित शर्मा, चंदन पांडेय, चंद्रप्रकाश बाजपेई, रत्ना शर्मा, सुधा शर्मा, शारदा मिश्रा, राजकुमार गौतम, ऋषि कुमार, बजरंग ठाकुर तथा यतीश सोनी संभाले हुए थे
। यात्रा में शिव नंदी का किरदार निभा रहे कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। सुबह 11:00 बजे बुढेश्वर महादेव से जल लेकर महादेव घाट के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। यात्रा के साथ दो भगवा वस्त्रधारी पंडित दो सफेद घोड़े में सवार चल रहे थे । लाखे नगर चौक में आतिशबाजी कर कांवरियों का स्वागत किया गया। वही चौधरी परिवार तथा शिव शक्ति समिति अश्वनी नगर की ओर से स्वल्पाहार के साथ स्वागत किया गया । कांवरियों का बेटी बचाओ मंच तथा जय मां रणचंडी महिला समिति ने भव्य स्वागत किया तथा यात्रा में शामिल हुए । सुंदर नगर चौक में पार्षद मृत्युंजय दुबे ने स्वागत किया वह फलाहार का वितरण किया। महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव में जलाभिषेक तथा शिव आरती व भोजन प्रसादी के साथ कांवर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा की खास बात यह रही कि बिना पुलिस व्यवस्था के कार्यकर्ताओं ने ही व्यवस्था ऐसी संभाल रखी थी कि पूरे यात्रा में कहीं कोई यातायात बाधित नहीं हुआ ।यात्रा में मुख्य रूप से मुन्ना मिश्रा आशा शर्मा, मल्लिका मिश्रा, प्रियंका पांडे, दिलीप तिवारी, विनीत दुबे, हेमंत तिवारी, वंदना दुबे, बेटी बचाओ मंच की ओर से कृष्णा वर्मा, गीता विश्वकर्मा, इमला ठाकरे, सरला इंग्ले, संतोषी जैतवार, अंजलि ध्रुव, प्रगति रहंगडाले ,अमृता पुष्पराज, माला विश्वकर्मा, हिना आडवाणी, प्रमिला निषाद, अंजली यदु, किरण कर्स, रुपा यदु, रीना ठाकुर, जय मां रणचंडी महिला समिति की ओर से ऋषि कुमार , लता छूरा, पूनम कुमार, अनुपमा दीप, निर्मला सागर, रामबाई जगत, पूजा सोनी, आकांक्षा सोनी, जान्हवी, जूही, गुग्गी सहित पदाधिकारी व सदस्य गण सैकड़ो की संख्या में शामिल थे ।