पाटन – नगर पंचायत पाटन में जनसमस्या निवारण के शिविर आयोजन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ वाजपेयी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें आम नागरिकों द्वारा सुनी जा रही है व समस्याओं का निवारण किया जा रहा है प्रथम दिन राशन कार्ड,विद्युत,नल कलेक्शन,वृद्धा पेंशन,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र,सहित साफ सफाई व भवन निर्माण कार्य को लेकर आवेदन प्राप्त हुए व कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने जनसमस्या निवारण शिविर का मौके पर निरीक्षण कर संबंधितो का जायजा लिया व मुख्य नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों को आम नागरिकों के द्वारा दी जाने वाली आवेदन पर उनकी समस्याओं पर जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिए प्रथम दिन वार्ड क्रमांक 01 / 02/03/04 के लिए शिविर लगाया गया इसी तरह अलग अलग बाकी दिनों में भी शिविर पूरे नगर पंचायत पाटन में लगाया जाएगा जो यह शिविर 27 जुलाई से शुरुआत होकर 8 अगस्त तक का आयोजन किया जाएगा जनसमस्या निवारण शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ वाजपेयी,नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,वार्ड 1 पार्षद कैलाश देवांगन,वार्ड 2 पार्षद मोहन देवांगन,नीलकंठ देवांगन,केवल देवांगन,इंजीनियर जयंत शर्मा,थानेश्वर वर्मा सहित नगर के कर्मचारी उपस्थित रहे।