रायपुर,, प्रतिवर्षानुसार सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित बोल बम कांवर यात्रा रविवार, 28 जुलाई ,प्रातः 10:00 बजे, बुढेश्वर महादेव (बूढ़ा तालाब गार्डन के पास) से जल लेकर महादेव घाट में जलाभिषेक के साथ यात्रा संपन्न होगा। विशेष–1- पीला, भगवा, या मिलता जुलता ड्रेस में कांवरिया उपस्थित होंगे ।2– सभी जाति, समाज के सदस्य उपस्थित होंगे।3– रास्ते में स्वल्पाहार व समापन में भोजन व्यवस्था रहेगा। 4–कृपया प्लास्टिक/ पीतल/ तांबा लोटा या कांवर यात्री स्वतः लेते आएंगे । 5–प्रातः 10:00 बजे समय का विशेष ध्यान रखेंगे।।