खबर हेमंत तिवारी
पांडुका/ प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई धाम में पिछले तीन दिनों से एक बंदर का बच्चा बिजली के तार में चिपक कर मरा पड़ा है जिसमें बदबू भी आना चालू हो गया है पर जिम्मेदारों की इस पर कभी नजर नहीं पड़ी है ।ना ही कोई इसे निकाल कर अन्यत्र कहीं हटाने की कोशिश की। तो वहीं रविवार सहित अभी रोज झरना एवं मौसम का नजारा लेना हजारों सैलानी पहुंच रहे हैं ऐसे में फैंसी दुकान के सामने लटका बंदर का बच्चा विभाग की निष्क्रियता के साथ-साथ सेवा समिति की निष्कर्ता भी दर्शा रहा है समय रहते हैं इस बंदर के बच्चे को निकाल कर वन विभाग को कहीं पर भी नियमानुसार इस पर कार्रवाई करना था पर 3 दिन से लटका बंदर का बच्चा बदबू कर रहा है ।
धीरे-धीरे वहां आसपास फैल रहा है बदबू से परेशान आने जाने वाले राहगीर, सैलानी ,वा दुकानदार अपनी समस्या किसे बताएं जंगली जीवों की देखभाल रक्षा या उससे होने वाली विभिन्न प्रकार की कार्रवाई को वन विभाग की जिम्मेदारी होती है पर संबंधित वन विभाग के बिटगार्ड सहित कोई इस बारे में ध्यान नहीं दे रहे हैं।