पाटन,, छ. ग.म.कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज कार्यकारिणी की बैठक रविवार को कुर्मी भवन पाटन में युगल किशोर आडिल राजप्रधान पाटन राज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के महापुरुषों डॉ. खूबचंद बघेल, स्वामी आत्मानंद जी महराज एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्रों पर माल्यार्पण करने के पश्चात समाज के दिवंगत आत्माओं में क्रमशः स्व. चोवाराम वर्मा केन्द्रीय अध्यक्ष छ. ग.म.कु.क्ष.समाज, स्व.योगेश कश्यप, बिसौहा राम कश्यप अखरा, लता वर्मा कुर्मिगुंडरा, शकुन वर्मा बरबसपुर, सुखनंदन वर्मा मर्रा सहित अज्ञात ब्रम्हलीन आत्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात राजप्रधान के द्वारा केन्द्र के निर्देशों को बैठक में उपस्थित स्वजतियो को अवगत कराया जिसमें विवाह योग्य युवक युवतियों का बायोडाटा संकलन करने जिसे समाज द्वारा प्रकाशित परिणय पुष्प में प्रकाशित किया जा सके। साथ ही प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं जो मैरिट में 10वीं 12वीं में 80 प्रतिशत एवं स्नातक स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो वो छात्रवृत्ति प्रभारी के पास अपना आवेदन निर्धारित तिथि के अंदर जमा कर सकते हैं। उसके बाद प्रकरण की कार्यवाही शुरू किया गया राजमंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राजकार्यकरिणी को जो आवेदन प्राप्त हुआ है। उस प्रकरण पर आवेदक एवं अनावेदक के बयान उपरांत निर्णय देकर प्रकरणों का निपटारा किया गया। एक प्रकरण पर अनावेदक की अनुपस्थिति के कारण उक्त प्रकरण की सुनवाई नहीं हो सका। पाटन राजकार्यकरिणी के द्वारा 28 जुलाई को डॉ. खूबचंद बघेल जयंती मनाये जाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया। तथा मंचीय कार्यक्रम के लिए अतिथियो का चयन किया गया। जिसमें-मुख्य अतिथि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री एवं मुख्य संरक्षक छ. ग.म.कु.समाज, अध्यक्षता- युगल किशोर आडिल राजप्रधान पाटन राज,अतिविशिष्ट अतिथि- विजय बघेल, सांसद दुर्ग एवं संरक्षक छ.ग. म.कु.क्ष.समाज, विशेष अतिथि- सीताराम वर्मा, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष छ. ग.म.कु.समाज, जितेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग, भूपेन्द्र कश्यप, अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, को अतिथि बनाये जाने हेतु सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में विशेष रुप से संरक्षक शंकर बघेल, राजप्रधान युगल किशोर आडिल, राजमंत्री केदार कश्यप, कोषाध्यक्ष नीलमणी वर्मा, महिला अध्यक्ष रंजन वर्मा, बिष्णु वर्मा, पुरेन्द्र वर्मा,डूमन वर्मा,अरविन्द वर्मा, शंकर वर्मा, बिरेन्द्र बंछोर, नरेन्द्र नायक, शिव वर्मा, झालाराम वर्मा, सुषमा वर्मा, रानी बंछोर, बीरेन्द्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, सुनील वर्मा, पुष्पा वर्मा, प्रेमनारायण वर्मा,राजेश्वरी वर्मा, हिरेन्द्र वर्मा,उदयकरण वर्मा, हेमनाथ कश्यप, नागेन्द्र वर्मा सहित अन्य स्वजातीय उपस्थित रहे।