खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम के तहत अभियान की शुरुआत की थी उसी के तहत युवा कार्यकर्ता सुरेन्द्र कुमार साहू ने अपने मां के साथ एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत सीता,नीम,मुनगा का पौधारोपण कर लोगो को जागरूक किया गया और उन्होंने कहा कि पर्यावरण जीवन का अटूट संबंध है । पर्यावरण संरक्षण हम सब का प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधे जरूरी है।ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन,खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं ।तथा धरा को हरा भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। पौधारोपण हम सबकी जिम्मेदारी है हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए जिससे पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ है।पौधे जब बड़े होते है तो यह हमें फल फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते है