खबर हेमंत तिवारी
राजिम– ग्राम पंचायत कोपरा को नगर पंचायत बनाए जाने का खुशी और जश्न आज भी लोग मना रहे है।पर नगर पंचायत कोपरा में विकास के दावे खोखले साबित हो रहे है।नगर पंचायत में बड़े नेताओं की कमी नहीं है। जिसकी पहुंच मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री वा कलेक्टर तक है ।पर ये पहुंच और पावर नन्हे स्कूली बच्चों के काम नहीं आ रहे हैं। जिससे नगर पंचायत के बच्चे काफी परेशान कारण नेशनल हाईवे 130 से लगे स्कूल परिसर का आज तक कायाकल्प नही हो पाया। इस स्कूल परिसर में हर साल बारिश में तालाब की तरह पानी भरा रहता हैं।नेशनल हाईवे के दोनो किनारे पर नालिया भी बन गई है। पर समस्या जस की तस बना हुआ है और तो और परिसर में पानी भरने के साथ बड़ी संख्या में खरपतवार भी उग आए हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा परिसर में भरने वाले बारिश की पानी की निकासी व्यवस्था आज तक नही कर पाया हैं। पिछले वर्ष परिसर में पानी भरने की खबर प्रकाशित करने के बाद बच्चों के स्कूल आने-जाने के लिए कुछ हिस्से में मिट्टी-मुरुम डालकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया। लेकिन परिसर में भरने वाले बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था अब तक नहीं किया गया। जिसके कारण इस बार भी बारिश शुरू होने के साथ स्कूल मैदान तालाब में तब्दील हो गया हैं। वही, नगरवासियों को लगा था कि नेशनल हाईवे किनारे नाली बन जायेगा तो स्कूल परिसर का पानी आसानी से नाली में चला जायेगा। लेकिन शाला प्रबंधन समिति और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार स्कूल परिसर में स्कूली बच्चे खेल व व्यायाम आदि के लिए वंचित होना पड़ रहा हैं।
सांप बिच्छू का बना रहता हैं डर- वही, परिसर में पानी भरने के साथ उग आए खरपतवार के कारण परिसर में सांप बिच्छू का भी डर बना रहता हैं। हालांकि अभी तक इस तरह की कोई घटना नही हुआ हैं। लेकिन अगर शाला प्रबंधन समिति व स्कूल प्रशासन इस ओर जल्द ही ध्यान नही दिया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकता हैं।