शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सर्वर डाउन एवं एक साथ भंडारन नहीं होने से उपभोक्ता परेशान

रवेंद्र दीक्षित की खबर,

*छुरा,,,, गरियाबंद जिला के ग्राम मड़ेली -(छुरा) के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सर्वर के चलते आ रही दिक्कत, वन नेशन वन कार्ड योजना में राशन दुकान को इलेक्ट्रॉनिक पांइट आफ सेल्स,ई-पाश के माध्यम से उपभोक्ताओं का थंब लगाकर चांवल, शक्कर आदि का वितरण किया जा रहा है। सर्वर डाउन होने के कारण थंब मशीन नहीं चल पा रहा है, जिसके चलते हितग्राहियों को सुबह जाने पर दोपहर और दोपहर को जाने पर शाम को बुलाया जाता है। इसके बाद भी राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में दुकान संचालक भी दुकान बंद कर वापस चलें जातें हैं।, अनुभागिय अधिकारी (रा) छुरा के मौखिक निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारी मौर्या मैडम जांच हेतु शासकीय उचित मूल्य की दुकान मड़ेली में उपस्थित हुए। ग्राम पंचायत मड़ेली के सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने खाद्य विभाग के अधिकारी को दुकान में हो रहे परेशानियों से निजात दिलाने हेतु सर्वर डाउन की समस्या बहाल कर सर्वर पुरा महीना रहना चाहिए एवं माह का खाद्य सामग्री को तीन से चार क़िस्तों में भण्डारण किया जाता है उसे एक किस्त में भंडारन किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिले की मांग किया गया। और उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारी के समक्ष शिकायत किया गया,कि पिछले दो से तीन माह का चना अभी तक नहीं मिला है। राशन दुकान में चना का स्टाक है लेकिन दुकानदार नहीं देता। दुकानदार प्यारे लाल पटेल को पूछने पर कहता है कि स्टाक में चना है, 15 जुलाई तक वितरण भी किया। लेकिन 16 जुलाई से अचानक आनलाइन में चना देने का आक्सन बंद कर दिया है। तो मैं कहां से दूंगा । खाद्य अधिकारी मौर्या मैडम ने आश्वासन दिया है कि आक्सशन चालू कर समय बढ़ाया जाएगा। लिखित में पंचनामा कर सभी का हस्ताक्षर लिए।इस दौरान प्रमुख रूप से भीखम ठाकुर,लाला यदु,अवध मरकाम,माधव निर्मलकर, गजेन्द्र ठाकुर,जोहतराम सिन्हा, तेजराम निर्मलकर,भंगीराम नेताम,तुकेश्वर ठाकुर,पवन मरकाम, भगोली राम निषाद, एवं अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *