रिसाली नगर निगम में अपने अपने अपने कार्य क्षेत्रो में विशेष योगदान देने के लिये ब्रांड एम्ब्सेडर की नियुक्ति की गई,जिसमे पर्यावरण मित्र ललित वर्मा को उनके योगदान को देखते हुये पर्यावरण संरक्षण हेतु ब्रांड एम्ब्सेडर बनाया गया है,उनकी इस उपलब्धि पर पर्यावरण मित्र के संरक्षक राजेन्द्र वर्मा,रूपेंद्र वर्मा,हरीश साहू,टीकाराम साहू,अजय चंद्राकर,विपिन वर्मा ,पवन चंद्राकर,सोहन चंद्राकर,सुधीर बंछोर,शिव चंद्राकर,के टी अनिल,किरण नायडू,श्याम मनोहर सिंग,एस एन सिंग,बृजेश कश्यप, पूरण देशमुख,नरेंद्र राणा,गजेंद्र चंद्राकर,खेवेन्द्र साहू,हितवा संगवारी के रोमशंकर यादव,प्रेम मढ़रिया,राजू वर्मा,राजेन्द्र प्रजापति ,ओंकार वर्मा,योगेश कुमार साहू,योगेंद्र कुमार साहू,नागेंद्र मरावी,देवेंद्र तिवारी,मंहत,योगी चंद्राकर,मोरध्वज चंद्राकर,महेश चंद्राकर,बालकृष्ण तिवारी,ने रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा,विधायक ललित चंद्राकर,सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है ।