खबर हेमंत तिवारी
छुरा -गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करकरा में बिजली की तार टूट कर फेंसिंग तार में गिरा था । जहां विद्युत प्रवाह हो रहा था। इसी बीच ग्राम करकरा निवासी चरवाहा वेद प्रकाश यादव अपनी बकरियों को चरा कर वापस घर लौट रहा था इस दौरान करंट की चपेट में आ गई जिससे वेदप्रकाश यादव सहित चार बकरियों की मौके पर मौत हो गई ।घटना के बाद तत्काल गांव वालो की मदद से बिजली विभाग सूचना दी गई। फिर बिजली सफलाई कर विभाग की आला अधिकारी घटना स्तर पर पहुंचे तथा आगे कार्रवाई के लिए छूरा थाना को भी सूचित किया जा चुका है।
जिले में लगातार बीते 4 रोज से लगातार बारिश हो रही है । ऐसे में विकासखंड छुरा अंतर्गत आने वाले कई गांव में बिजली व्यवस्था बहुत ही लचर है जगह-जगह खुले में ऐसी कई जगह खुले ट्रांसफार्मर वा बिजली के तार झुके हुए हैं।और हमेशा इस तरह की कोई न कोई घटना होने का अंदेशा बना रहता है। और जब इस प्रकार की अनहोनी घटना घट जाती है तब बिजली विभाग नींद से जागता है और बिजली व्यवस्था सुधारने की बात करती है। इस घटना में आंधी तूफान के चलते बिजली के तार टूट जाने से खेतों में लगे फेंसिंग कर में संपर्क हु आ था जिससे विद्युत प्रवाह लगातार हो रहा था।शायद करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही व्यक्ति सहित चार बकरियों की मौत हो गई। इस घटना से थोड़ासबक लेकर बिजली विभाग को अपनी बिजली व्यवस्था में सुधार की जरूरत है।