रायपुर। आशीर्वाद जन कल्याण सेवा समिति संस्था आशीर्वाद ब्लड बैंक रायपुर के 10 साल सफलतापूर्वक पूरा होने के उपलक्ष्य में आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर श्याम केशवानी के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में सेवा कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया प्रमुख रूप से युवा प्रकोष्ठ साहू समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू , प्रदेश सलाहकार प्रेम किशन साहू , भाजयुमो प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सुरेंद्र साहू ,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भोला साहू, ओ बी सी मोर्चा भाजपा प्रदेश मंत्री देवदूत साहू,जिला सचिव रामकुमार साहू , प्रदेश संगठन सचिव मुरली साहू, प्रदेश संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ टुमन साहू, हेमदीप साहू युवा प्रकोष्ठ राजनांदगांव, हेम दीप साहू प्रदेश कोषाध्यक्ष रेड ड्रॉप बी रवि राव , मानव सेवा फाउंडेशन कीर्ति कुमार परमानंद , प्रजा सेवा समिति जे डी खान उपहार फाउंडेशन समीर साहू, डॉ हरजिंदर सिंह गगन फाउंडेशन सीईओ सन्ना ब्लड बैंक फनेंद्र जैन, ॐ साई रक्त दाता सेवार्थ समिति एम वासु देव राव रक्त मित्र डोंगरगढ़ योगेश ,रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ सन्ना ब्लड बैंक डायरेक्टर सुरज साहू का सम्मान आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर श्याम केशवानी के द्वारा किया गया।