खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका /एक पेड़ मां के नाम” के तहत गुरुवार को वन परिक्षेत्र पाण्डुका,परिसर सांकरा अंतर्गत शासकीय पूर्व एवं उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा मे संतोष ध्रुव सरपंच सांकरा के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य लीना नानवरे की अध्यक्षता मे शिक्षकों,ग्रामीणों, एवं जनप्रतिनिधि ग्राम प्रमुख वा आसपास के ग्राम पंचायत के सचिवों की उपस्थिति मे अशोक, जाम शरीफा,इमली, सहजन,पौधों का वृक्षारोपण किया गया।साथ ही स्कूली बच्चों ने भी भरपूर सहयोग किया ।इस प्रकार सब के सहयोग से यह वृक्षा रोपण का कार्य सफल हुआ।