अग्निवीर भर्ती हेतु निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित..30 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

दुर्ग/ भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। चयन परिणाम भारतीय थल सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अथवा जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण अन्तर्गत अभ्यर्थी को 1.6 कि.मी. दौड़, बीम पुल अप, गड्ढा कुदना तथा बैलेंसिंग इत्यादि प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी गुगल लिंक- https://forms.gle/6h312exU5pnBWSy1A पर अथवा क्यूआर को स्केन कर दिनांक 30 जुलाई 2024 तक अपना आवेदन उपसंचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग को प्रेषित कर सकते है। आवेदन पत्र में आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नं., लिखित परीक्षा हेतु जारी रोल नम्बर एवं पता अनिवार्य रूप से लिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *