- महिला बाल विकास विभाग का आयोजन
पाटन। नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान अंतर्गत आज ग्राम मर्रा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में सांसद विजय बघेल के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।महिला बाल विकास विभाग द्वारा नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत महिलाओ को जोड़कर जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मर्रा में हुए कार्यक्रम में सांसद श्री बघेल ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण क़िया। सांसद विजय बघेल ने उपस्थित लोगो को शपथ दिलवाया कि हम सब हर साल अपनी मां के नाम एक पेड़ जरूर लगाएंगे और साथ ही अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर श्री बघेल के द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों को पानी बोतल का वितरण किया गया।मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,लोकमनी चंद्राकर,लालेश्वर साहू,राजा पाठक,सुमित गंडेचा कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा
पालेश्वर ठाकुर, डॉ सुरेश साहू,मुकुंद विश्वकर्मा,राजेश वर्मा,विनोद राजपूत,हिमांचल साहू, तुलाराम वर्मा,लाला राम वर्मा,रमेश देवांगन,होरी वर्मा ,विनोद ठाकुर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित रहे।