कुम्हारी में जन शिकायत एवं समस्या निवारण शिविर संम्पन्न।-सबसे अधिक पट्टा के लिए मिले आवेदन

विक्रम शाह की खबर,

कुम्हारी । दुर्ग जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नगरपालिका परिषद द्वारा बुधवार को सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 06 में जन शिकायत एवं समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 771 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 62 निराकृत और 709 लंबित हैं। आवेदनों सबसे अधिक पट्टा के लिए आवेदन प्राप्त हुए। वहीं विद्युत मंडल को लेकर सिर्फ 08 आवेदनों का मिलना आश्चर्य की बात है गौरतलब है कि इनदिनों लगातार अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं वहीं इसके लिए कॉंग्रेस लगातार प्रदर्शन भी कर रही है ।

शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर ने लोगों को राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया उन्होंने कहा कि अक्सर आमजन शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटते हैं किंतु समय पर उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया ऐसे लोगों को इस शिविर से निश्चित ही लाभ मिलेगा शीघ्र ही संबधित विभागों को शिविर में प्राप्त आवेदन व शिकायत पत्रों को निराकरण हेतु भेजा जाएगा। इस शिविर में समस्त विभागों के अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी अपने स्टाॅल में आवेदकों तथा शिकायतकर्ताओं के समस्याओं के समाधान में तत्परता से कार्य निष्पादन में जुटे रहे । शिविर में आम लोगों के अलावा जन प्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न वार्डों के पार्षदों की भी उपस्थिति रही । शिविर में विभागवार प्राप्त आवेदनों में मुख्य रूप से पेंशन, राशन कार्ड, पी.एम.आवास योजना ,नाली निर्माण, पट्टा हेतु, अटल आवास, नल कनेक्शन, अवैध कब्जा, ई-रिक्शा , महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग ,विद्युत मंडल, पाइप लाइन एवं आयुष्मान आदि के लिए लीगों के आवेदन प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *